अल्मोड़ा। कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) को देखते हुये आर्थिक मदद के रूप में जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री राहत कोष मुख्यमंत्री राहत कोष में अनेक लोगों द्वारा सहायता धनराशि दी जा रही है। इस बात की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया बताया है कि हंसा पाण्डे एवं प्रकाश पाण्डे ने 20,000 (बीस हजार रूपये), लक्ष्मी भण्डार, हुक्का क्लब अल्मोड़ा ने 21,000 (इक्कीस हजार रूपये), नृसिंह कल्याण समिति, अल्मोड़ा ने 13000 (तेरह हजार रूपये), अभिहित अधिकारी ए0एस0 रावत ने 11,000(ग्यारह हजार रूपये), डा0 मीनाक्षी अग्रवाल ने 11,000(ग्यारह हजार रूपये), आनन्द सिंह बिष्ट ने 11000( ग्यारह हजार रूपये) , दिलीप मराठा ने 2500 (पच्चीस सौ रूपये) आर्थिक मदद के रूप में दी गयी। जिलाधिकारी ने सहायता राशि देने वाले सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया है।
डीएम ने राहत राशि देने वालों का आभार व्यक्त किया