लिंबू समुदाय के स्थापना दिवस पर लोक नृत्यों की रही धूम
देहरादून। देहरादून लिंबू एसोसिएशन ने अपना 23वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर रविवार को गढ़ी कैंट स्थित गोरखाली सुधार सभा में एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने लोक नृत्य की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। रिटायर्ड मेजर बी. बीव लिंबू ने बतौर मुख्य अथिति शिरकत की।


सरस्वती वंदना से शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने नृत्य व गायन की मनमोहक प्रस्तुति से खूब तालियाँ बटोरी। मेजरबीबीव लिंबू (से.) ने खुशी जताते हुए कहा की नई पीढ़ी समुदाय की संस्कृति को संजोने का काम कर रही है। साथ ही उन्होंने समुदाय केलोगों को संगठित होकर रहने के लिए प्रेरित किया। वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष आरबी लिंबू ने कहा समुदाय के लोगों के साथ मिलकरसामाज के विकास के लिए काम किया जाएगा। कार्यक्रम में सामाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगा नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी।कार्यक्रम में एसोसिएशन के, सचिव नरेंद्र लिंबू, गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, आरबी लिंबू, टीबी लिंबू, रतन सुब्बा, सुनील लिंबू, इमान सिंह, यशोदा सुब्बा, डीबी लिंबू, वाईपी लिंबू, पीडी सुब्बा, एमबी लिंबू, मीरा सुब्बा, प्रीति सुब्बा, ममता सुब्बा, हरिकला सुब्बा, पूजा सुब्बा समेत समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।